‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ का मंदिरों और प्रदेश में हुआ लाइव प्रसारण, लगाए गए थे 1 हजार 70 मंडल पर LED

'दिव्य काशी-भव्य काशी' का मंदिरों और प्रदेश में हुआ लाइव प्रसारण! Live Telecast of Divya Kashi Bhvya Kashi in Temple via 1070 LED Screen

  •  
  • Publish Date - December 13, 2021 / 11:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

भोपाल: Live Telecast of Divya Kashi Bhvya Kashi पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी में ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ को लेकर पूरे देश में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के प्रमुख मंदिरों और प्रदेश में 1 हजार 70 मंडल पर LED स्क्रीन से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में तीन तस्वीरें देखने को मिलीं।

Read More: दिव्य काशी…भव्य काशी! क्या इस अभियान के जरिए भाजपा को यूपी चुनाव समेत देशभर में सियासी बढ़त मिलेगी?

Live Telecast of Divya Kashi Bhvya Kashi भोपाल के करुणाधाम आश्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम को लाइव देखा। इंदौर में बीजेपी ने मंडल स्तर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया। इंदौर के प्रमुख मंदिर और सभी 28 मंडलों में एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।

Read More: BJP कार्यालय जाकर कांग्रेस उम्मीदवार ने की अपने पक्ष में वोट करने की अपील, निकाय चुनाव के दौरान दिखा अनोखा नजारा

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में मौजूद संतों का सम्मान किया। वहीं जबलपुर के उत्तर मध्य विधानसभा के महादेव ट्रस्ट मंदिर में भी दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम का लाइल प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में जगतगुरु स्वामी राघवदेवाचार्य का सम्मान किया गया।

Read More:  PUBG की लगी ऐसी लत कि कर्ज चुकाने युवक ने रच डाली खुद के अपहरण की साजिश, परिजनों से मांगी 20 लाख की फिरौती