Liquor was being sold from a closed shop in Rewa at night

Rewa News : आचार संहिता में जिला प्रशासन का स्टिंग ऑपरेशन..! देर रात बंद दुकान से बिक रही थी शराब, अचानक पहुंची टीम, फिर..

रीवा में आचार संहिता में जिला प्रशासन का स्टिंग ऑपरेशन! Liquor was being sold from a closed shop in Rewa at night

Edited By :  
Modified Date: October 24, 2023 / 08:34 PM IST
,
Published Date: October 24, 2023 8:34 pm IST

Liquor was being sold from a closed shop in Rewa at night : रीवा। आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते पाए जानें पर जिला प्रशासन की ओर से गठित की गई फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने शराब दुकान पर दबिस देकर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल फ्लाइंग स्कवायड टीम को देर रात PTS चौराहे के समीप संचालित शराब दुकान में शटर के नीचे से ज्यादा दामों में शराब बेचे बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद SDM के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वायड के टीम ने दबिस दे दी। टीम के एक सदस्य ने पहले तो शरण रुकना का स्टिंग किया और बाद में शराब दुकान पर कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दीया गया।

read more : CG Vidhansabha Chunav 2023 : चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर निगरानी दल, जब्त किए 30 करोड़ 52 लाख रूपए की नगदी और वस्तुएं 

Liquor was being sold from a closed shop in Rewa at night : शराब दुकान में देर रात ज्यादा दाम में बिक रही थी शराब विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू की गई है ऐसे में जिला प्रशासन के तरफ से लोगो को शख्त निर्देस जारी किए गए है। लेकिन रीवा में इसके बावजूद भी लोग प्रशासन के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे है। सोमवार की देर रात शराब दुकान में शटर के नीचे से ज्यादा दामों में शराब बिक्री की सूचना फ्लाइंग स्क्वायड टीम को मिली जिसके बाद प्रशासनिक टीम के साथ SDM मौके पर पहुंच गए। फ्लाइंग स्क्वायड के टीम ने रंगे हाथ पकड़ा शराब दुकान हुई सीज PTS चौराहे के समीप संचालित शराब दुकान के कर्मचारियों को देर रात अधिक दाम में शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथो पकड़ने की योजना बनाई। इसके बाद फ्लाइंग स्क्वायड टीम के एक सदस्य ने पहले तो शराब दुकान कर्मचारियों को शटर के नीचे से शराब खरीदने के लिए पैसे दिए जिसका वीडियो बनाते हुए स्टिंग ऑपरेशन किया गया और सही पाए जानें पर शराब दुकान को सीज करने के कार्रवाई की।

 

हर गतिविधि में जिला प्रशासन के पैनी नजर विधान सभा चुनाव के चलते निर्वाचन आयोग के निर्देश में प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है जिसके चलते रीवा जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है। जिला प्रशासन की ओर से लगातार हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों में नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने की साथ ही सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई भी की जा रही है प्रशासन की ओर से पहले ही लोगो को आगाह कर दिया गया था लेकीन इसके बावजूद भी लोग मानने के लिए तैयार नहीं है। और अब उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp