श्योपुरः Liquor Shops Closed Latest News मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के अंतर्गत डाले गए वोटों की कल गिनती होगी। मतगणना को देखते हुए प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है। मतगणना क्षेत्र नगर पालिका श्योपुर की परिसीमा में 23 नवंबर, शनिवार को संपूर्ण दिवस के लिए मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आदेश जारी कर दिया है।
Liquor Shops Closed Latest News कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शुष्क दिवस में श्योपुर जिले के मतगणना क्षेत्र नगर पालिका श्योपुर की परिसीमा में स्थित एवं संचालित समस्त मदिरा दुकानों, बार से मदिरा का क्रय-विक्रय, आयात-निर्यात एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ऐसा करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर निगरानी के लिए टीम भी बना दी गई है।
बता दें कि 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजयपुर सीट से कांग्रेस के रामनिवास रावत ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। इस कारण सीट खाली थी। इस सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी।