मध्यप्रदेश में आज मिले एक हजार से कम कोरोना मरीज, 2 संक्रमितों ने तोड़ा दम, इतने लोग हुए स्वस्थ
less than one thousand corona patients found in madhya pradesh today
भोपालः मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। अलग-अलग जिलों से मिल रहे मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है। प्रदेश में आज 950 कोरोना मरीज मिले है। दूसरी ओर विभिन्न अस्पतालों और होमआइसोलेशन से आज 1 हजार 785 मरीज डिस्चार्ज किए गए है। प्रदेश में आज 2 मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज मिले मरीजों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 10 लाख 34 हजार 440 लोग कोरोना की जद में आए है। वहीं अब तक 10 लाख 16 हजार 198 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार 527 हो गई है। राज्य में अब तक अब तक 10 हजार 715 संक्रमितों की मौत हुई है।
वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में आज 12 हजार 924 लोगों को वैक्सीन लगी है। अब तक 11 करोड़ 30 लाख 31 हजार 862 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

Facebook



