Know Why Jagat Bahadur Leave Congress: भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भाजपा का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई। बीजेपी में शामिल होने के बाद मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने IBC24 पर बड़ा खुलासा किया है।
Know Why Jagat Bahadur Leave Congress: मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने खुलासा करते हुए कहा कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस नेतृत्व के नहीं जाने से आहत हुआ। जबलपुर की जनता जिसने मुझे प्रथम सेवक बनाया उनकी उम्मीदों पर खरा उतरू जो भाव मैने व्यक्त किए थे उनको पूरा करने के लिए ट्रिपल इंजन सरकार की आवश्यकता थी वो सरकार आज बनी है।
Know Why Jagat Bahadur Leave Congress: अब और तेज गति से काम करने के लिए मुझे इसकी आवश्यकता थी। कांग्रेस द्वारा बीजेपी में जाने से रोकने के सवाल पर मेयर ने कहा कि कांग्रेस के किसी नेता ने मुझे नहीं रोका यह मेरा व्यक्ति मामला है उसमे रोकने का विषय नहीं है। पहले से बीजेपी के संपर्क में रहने के सवाल पर कहा कि पहले कभी भी बीजेपी के संपर्क में नहीं था।
ये भी पढ़ें- Harda Latest News: अभी भी बारूद के ढेर पर बैठा हरदा, खुले में सूख रहे बम, एक चिंगारी मिटा सकी है पूरा शहर