MP ELECTION 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकाल रही है। इन यात्राओं के जरिए आमजन से सीधे संपर्क किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीजेपी आज अनुपपुर से इस जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत कर रही है। जोकि पांच खंडो में होगी, यहां देखें
MP ELECTION 2023: भारतीय जनता पार्टी की विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा अनूपपुर जिले के कोतमा सिमरिया चौक से प्रारंभ होगी, उसके बाद यात्रा भानूमाड़ा, दारसागर, बरबसपुर, चोलना, खूंटा टोला, जतहरी, बिलिया फाटक, बस्ती वार्ड, जमुडी, सजहा राजेन्द्र ग्राम, लीला टोला, बेनीबारी, सरई, अमरहा, भमरहा, सिंहपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी। यात्रा में प्रभारी गणेश सिंह, सांसद रीति पाठक, हिमाद्री सिंह शामिल रहेंगी ।
MP ELECTION 2023: महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद बालाघाट जिले के वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के लांझी से प्रारंभ होगी उसके उपरांत यात्रा वारासिवनी, खैरलांजी, कटंगी होते हुए सिवनी पहुंचेगी,यात्रा में केन्द्रीय फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल होंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे ।
MP ELECTION 2023: इंदौर संभाग की यात्रा 13 सितंबर की सुबह धार जिले के गणपुर से प्रारंभ होगी, उसके उपरांत यात्रा माण्डवी, डोगरगांव, सिघाना, बोरूद, देदला, मनावर, लुन्हेरा, अवलदामान, गंधवानी होते हुए वासली पहुंचेगी.. यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल रहेंगे।
MP ELECTION 2023: मालवा क्षेत्र की यात्रा राजगढ़ से प्रारंभ होगी, उसके उपरांत यात्रा दण्डजोड, कलीखेडा, टॉडी कला, हिरनखेडी, काली पीठ, खेड, आम्बा, सिदुरिया, काचरी, ब्यावरा, मलावर जोड, गरिया, नरसिंहगढ़, बैरसिया छोटा, भडावर, बोडा होते हुए पचौर पहुंचेगी, यात्रा में केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल रहेंगे।
MP ELECTION 2023: ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा ग्वालियर ग्रामीण से प्रारंभ होकर भितरवार, पोहरी विधानसभा होते हुए शिवपुरी पहुंचेगी, यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता प्रभात झा, दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा एवं बेबीरानी मौर्य शामिल रहेंगी।