Ambedkar’s photo replaced Nehru’s in the assembly: भोपाल। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का सत्र शुरू हो चुका है। फिलहाल नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ लेने का सिलसिला जारी है। लेकिन इसी बीच विधानसभा में आसंदी के पास हुए बदलाव को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल,विधानसभा में जवाहर लाल नेहरू की फोटो को हटाने को लेकर विवाद जारी है। इस बार नेहरू की फोटो की जगह पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाई गई है जिसके बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है।
Ambedkar’s photo replaced Nehru’s in the assembly: इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का भी बड़ा बयान सामने आया है। उमंग सिंघार ने कहा कि यह बीजेपी है यह वहां गोडसे की तस्वीर भी लगा सकती है। लोकतंत्र को बचाने हमें प्रयास करने होंगे। हमारे लिए सब सम्मानीय है। जिन्होंने गुजरात को पानी पिलाया उस नेहरू को भूल गए।
ये भी पढ़ें- MP BJP state in-charge will be changed: बीजेपी में बदलाव का दौर जारी, एमपी में प्रदेश प्रभारी हटाने की तैयारी
ये भी पढ़ें- Indore News: बड़ा हादसा टला, इंटरसिटी निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई कार, फिर…