Bhopal News: “अगर मेरे रिश्तेदार होने पर उन्हें SP बनाया गया है तो उन्हें लूप लाइन में रहने दें”, जानें किसने कही ये बात

Umang Singhar On Dindori SP बहनोई को SP बनाये जाने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दी सफाई, कहा अगर मेरे रिश्तेदार होने पर

  •  
  • Publish Date - January 6, 2024 / 03:18 PM IST,
    Updated On - January 6, 2024 / 03:18 PM IST

Umang Singhar On Dindori SP: भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में डिंडौरी के कलेक्टर पर कार्रवाई के बाद नए कलेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन नए कलेक्टर को लेकर राजनीति तेज हो गई। डिंडौरी के नए कलेक्टर को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बहनोई बताया गया था। बहनोई को SP बनाये जाने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सफाई जारी करते हुए कहा कि अगर मेरे रिश्तेदार होने पर उन्हें SP बनाया गया है तो उन्हें लूप लाइन में रहने दें।

Umang Singhar On Dindori SP: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, नवनियुक्त डिंडोरी पुलिस अधीक्षक मेरे रिश्तेदार हैं शायद यह जानकारी आपको भी नहीं होगी लेकिन मीडिया में आयी ख़बरों से लग रहा है कि हाल ही में हुए इस स्थानांतरण आदेश का कुछ ग़लत अर्थ निकाला जा रहा है,

Umang Singhar On Dindori SP: कौन अधिकारी कहां पदस्थ हो यह आपका विवेकाधीन अधिकार है, परंतु मेरा निवेदन है कि यह आदेश निरस्त कर उन्हें पुलिस मुख्यालय लूप-लाइन में ही रखा जाये, ताकि प्रदेश की जनता के सामने #भ्रम की स्थिति ना रहे एवं एक ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारी की छवि भी ख़राब ना हो। साथ ही मीडिया को भी एहसास रहे कि इस तरह की भ्रमित करने वाली टेबल या मैनेज न्यूज़ ना बनाई जाएं”

ये भी पढ़ें- Khandwa News: भट्टी पर चाय बनाते दिखे सांसद और विधायक, कहा- “चाय बनाना भी एक कला है”, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- Ujjain Conversion News: इंस्टाग्राम पर धर्मांतरण का खेल, युवक ने नाबालिग बच्ची को ऐसे फंसाया, ऐसे हुआ भंडाफोड़

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें