Pension to Workers: रक्षाबंधन से पहले मजदूरों को बड़ा तोहफा, हर महीने खाते में आएंगे 3 हजार रुपए, बच्चों को भी मिलेगी ये सुविधा

रक्षाबंधन से पहले इन लोगों को बड़ा तोहफा, Latest Update on Pension: Govt Give Pension to Labours 3000 Rs For Raksha Bandhan

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 01:20 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 01:20 PM IST

भोपालः Latest Update on Pension मध्यप्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश के मजदूरों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर तीन हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। वहीं पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु होने की दशा में उसकी पत्नी या पति को 1500 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी। यह लाभ उन मजदूरों को मिलेगा जो मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत है। डॉ. मोहन यादव की सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के पंजीकृत मजदूरों में खुशी की लहर है।

Read More : Kiara Advani Hot Photoshoot: एक्ट्रेस ने लेदर कैटसूट में कराया बोल्ड फोटोशूट, देखें किलर पोज… 

क्या होगी पात्रता

Latest Update on Pension इसके लिए पंजीकृत श्रमिक की आय 15 हजार रुपए प्रति माह से कम होना चाहिए एवं वह आयकरदाता नहीं होना चाहिए। पेंशन पाने के लिए पंजीकृत श्रमिक को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में अपना पंजीयन कराना होगा। इसमें पंजीयन होने के बाद पहले माह का अंशदान कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा दिया जाएगा और बाद में हर माह श्रमिक को अंशदान देना होगा। कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर इस योजना के तहत पंजीयन कराया जा सकेगा।

Read More : Hareli Tihar in CM House: मुख्यमंत्री निवास में हरेली तिहार की धूम, सीएम साय ने पत्नी के साथ की कृषि यंत्रों की पूजा, कलाकारों का बढ़ाया उत्साह

श्रमिकों के बच्चों फ्री आईटीआई में मिलेगा एडमिशन

श्रमिकों के बच्चों को श्रमोदय आदर्श आईटीआई में निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रत्येक आदर्श आइटीआई में 225 सीटें उपलब्ध रहेंगी, जिनमें 75 सीटें युवतियों के लिए एवं 150 सीटें युवकों के लिए आरक्षित रहेंगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को रियायती दरों पर भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण संस्था द्वारा प्रशिक्षण के बाद 70 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp