Contractual Employees Latest News : लंबी लड़ाई के बाद आखिकार संविदा कर्मचारियों को मिल ही गया उनका हक, रक्षाबंधन से पहले सरकार ने दे दी खुशियों की सौगात

latest order for contractual employees 2024 | लंबी लड़ाई के बाद आखिकार संविदा कर्मचारियों को मिल ही गया उनका हक

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 02:07 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 02:07 PM IST

भोपालः latest order for contractual employees 2024 नियमितिकरण की राह देख रहे मध्यप्रदेश के संविदा कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य की डॉ. मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के हजारों संविदा कर्मचारियों को तोहफा देते हुए वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया। सरकार ने इनके वेतन में 3.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में मध्यप्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : CG Assembly Monsoon Session 2024: विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन आज, विपक्ष ने सदन में डोलामाइट खदान और दवाई की गड़बड़ी का उठाया मुद्दा 

latest order for contractual employees 2024 सरकार की ओर से सभी विभागों, संभागीय आयुक्तों और विभागाध्यक्षों को जारी आदेश में कहा गया है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की गई है। अब उनकी सैलरी 3।87 प्रतिशत बढ़कर खाते मे आएगी। सबसे खास बात तो यह है कि आदेश एक अप्रैल 2024 से लागू होगा। यानी संविदा कर्मचारियों को एरियर की राशि में मिलेगी।

Read More : CM Sai In Green Steel Summit: ग्रीन स्टील समिट 2024 में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय, भिलाई स्टील प्लांट को बताया एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट

बता दें कि बीतें दिनों प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, उषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर, कोटवार और संविदा कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ देने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद इन सभी शासकीय और संविदा कर्मचारियों को आयुष्मान भारत निरामयम योजना का लाभ मिलेगा। जिसके तहत वह साल में पांच लाख रुपये का निशुल्क स्वास्थ्य उपचार करवा सकेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp