दिवाली पर चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु जुटे

दिवाली पर चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु जुटे

  •  
  • Publish Date - October 31, 2024 / 09:04 PM IST,
    Updated On - October 31, 2024 / 09:04 PM IST

सतना (मध्यप्रदेश), 31 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित चित्रकूट में दिवाली के अवसर पर बृहस्पतिवार को 20 लाख से अधिक श्रद्धालु जुटे।

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान राम ने अपने 14 साल के वनवास का अधिकांश समय मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित चित्रकूट में बिताया था।

मध्यप्रदेश के सतना के कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस पवित्र शहर में 25 से 30 लाख के बीच श्रद्धालु आए।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाई और दीपदान किया।

वर्मा ने बताया कि धनतेरस से शुरू होने वाला पांच दिवसीय वार्षिक मेला चल रहा है और श्रद्धालु चित्रकूट से 10 किलोमीटर के दायरे में डेरा डाले हुए हैं।

कलेक्टर ने बताया कि चित्रकूट आने वाले श्रद्धालु पांच किलोमीटर की परिक्रमा भी करते हैं, जिसमें से तीन किलोमीटर का हिस्सा कस्बे से होकर गुजरता है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं ।

भाषा सं दिमो नोमान

नोमान