Ladli Lakshmi Yojana 2.0: भोपाल। कालेजों में प्रवेश लेने वाली लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को ‘लाडली लक्ष्मी योजना-2″ के तहत आठ अक्टूबर को प्रोत्साहन राशि बांटी जाएगी। भोपाल स्थित रवीन्द्र भवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 हजार पांच सौ रुपये बालिकाओं को देंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं और आज शाम 4 बजे CM शिवराज इस कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे।
Ladli Lakshmi Yojana 2.0: सभी कलेक्टरों को कार्यक्रम में बालिकाओं को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उनके साथ अभिभावक भी आ सकते हैं। इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया है कि बालिकाएं सफेद पोशाक में ही आएं। ताकि कार्यक्रम में एक रूपता दिखाई दे।
Ladli Lakshmi Yojana 2.0: योजना में कालेज में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को 25 हजार रुपये दो किस्तों में देने का प्रविधान किया गया है। पहली किस्त कालेज में प्रवेश के समय दी जानी है। इसके लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। राशि उन बालिकाओं को दी जाएगी, जिन्होंने स्नातक या कम से कम दो वर्ष के अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो।
Follow us on your favorite platform: