Ladli behna yojna: विदिशा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लागू करने की घोषणा कर दी है। जिसके तहत अब हर महीने बहनों को 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। बता दें सीएम आज एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे इस दौरान सीएम ने भरे मंच से इसकी घोषणा की। इस योजना के अनुसार शिवराज सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 1000 रुपए की राशि दी जाएगी।
Ladli behna yojna: इसी दौरान सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम कॉलेज की फीस मामा भरेगा। इसी के साथ विकास यात्रा 5 फरवरी से शुरू हो रही है। इसी के साथ राशन को लेकर कहा कि जो लोग राशन से वंचित रह गये है, वह आवेदन दे सकते है। इसी दौरान उन्होंने भरे मंच से बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी गुंडे बदमाश को मैं नहीं छोडूंगा। इतना ही नहीं माफियाओं से छुड़ाई 23000 एकड़ जमीन गरीबों में बांटने की बात कही। जिसके पास जमीन का एक टुकड़ा भी नही, उसे फ्री जगह भी दूंगा।
ये भी पढ़ें- प्रेमी के साथ रहना प्रेमिका को पड़ा भारी, युवक ने अपनी ही गर्लफ्रेंड की लगाई बोली, फिर कर दिया बड़ा कांड