धारः Labour Found Gold Coin जिले के नालछा के चिकनिस चौक में एक निर्माणाधीन मकान की खुदाई के दौरान मजदूरों को बेशकीमती धातु का लोटा मिला., जिसमें से सोने की गिन्नीयां, सोने की चेन के टुकड़े था। मजदूरों ने ये जानकारी किसी को न देकर, सामान आपस में बांट लिया।
Labour Found Gold Coin इसी दौरान धार थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग सोने की गिन्नी बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढ रहे हैं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धार के समीप हिम्मतगढ़ से 8 लोगों को हिरासत में लिया और जब इनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने सारा घटनाक्रम पुलिस को बताया। सभी बरामद सामान की कीमत करीब 1 करोड़ से अधिक की है।