Krishak Mitra Yojana: कृषक मित्र योजना की शुरुआत कल, पंप कनेक्शन के लिए 10 हजार किसानों को दी जाएगी राशि

Krishak Mitra Yojana :

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 10:17 PM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 10:17 PM IST

Krishak Mitra Yojana

भोपाल। मध्यप्रदेश में कृषक मित्र योजना के फार्म भरवाने का शुभारंभ कल किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने का शुभारंभ करेंगे। इस योजना की शुरूआत कृषकों को स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन देने के लिये की जा रही है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पम्प कनेक्शन के लिये 200 मीटर तक की दूरी के 11 के.व्ही. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं।

इस योजना के तहत 50 % राशि का खर्च सरकार और 50 % राशि कृषक या कृषक समूह वहन करेगा। प्रदेश में योजना के पहले वर्ष में 10 हजार पम्प के लिये लक्ष्य रखा गया है। यह योजना 2 वर्ष तक प्रभावशील रहेगी।

read more:  Nari Shakti Vandan Adhiniyam: कल नए संसद में गरजेंगी सोनिया गांधी.. महिला आरक्षण विधेयक की बहस पर संभालेंगी कांग्रेस की कमान

read more:  आंध्र प्रदेश: सीआईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री नायडू के खिलाफ नया वारंट जारी करने का अनुरोध किया