Reported By: Jitendra singh chauhan
,विदिशा। Doctors Strike Latest News : पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कृत कर उसकी हत्या करने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरे देश में डॉक्टर आंदोलन पर उतर आए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, निजी डॉक्टर सहित शासकीय अस्पतालों मेडिकल कॉलेज में कार्य करने वाले डॉक्टरों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित अन्य लोगों को ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। दुष्कृत्य और हत्या करने वालों को फांसी दिलाने की भी मांग की गई।
Doctors Strike Latest News : पश्चिम बंगाल में हुई घटना के विरोध में डॉक्टर आज भी सांकेतिक हड़ताल पर रहे। दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक अस्पताल में कोई भी डॉक्टर ओपीडी में नहीं बैठा वही चिकित्सा संघ के जिला अस्पताल में अध्यक्ष डॉ अनूप वर्मा ने अपने साथियों के साथ है सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा जिसमें पश्चिम बंगाल की इस घटना का विरोध करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस घटना का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे डॉक्टर और परिवार के सदस्यों पर 15 तारीख को हुए हमले का भी विरोध किया गया। दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच किसी प्रकार की ओपीडी नहीं की गई सिर्फ इमरजेंसी मरीजों को देखा गया।