Home Minister of the state target on chief minister bhagwat man and arvind kejriwal :भोपाल;मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पंजाब के सीएम भगवत मान और केजरीवाल पर साधा निशाना। नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि एक ओर केजरीवाल शराब नीति से परेशान है। दूसरी ओर शराबी नेता से परेशान है। इसके साथ ही मिश्रा ने कहा आप की पार्टी के एक मुख्यमंत्री ने विदेश में देश का मान,सम्मान झुकाने का काम किया। इसके लिए देशवासियों से माफी भी मांगना चाहिए।
यह भी पढ़े: Online Teacher Transfer : शिक्षकों का तबादला आदेश | 30 सितंबर से करें ऑनलाइन आवेदन