Bhopal Gram Panchayat: जानिए कब होने जा रहा ग्राम सभा का आयोजन

जानिए कब होने जा रहा ग्राम सभा का आयोजन, 5 दिवसीय कार्यक्रम में इन विषयों पर रहेगा फोकस

Bhopal Gram Panchayat: जानिए कब होने जा रहा ग्राम सभा का आयोजन, 5 दिवसीय कार्यक्रम में इन विषयों पर रहेगा फोकस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: August 7, 2022 2:11 pm IST

Bhopal Gram Panchayat: भोपाल। जिला पंचायत भोपाल में 7 साल बाद गठित हुईं नई पंचायतों में 16 अगस्त से पांच दिवसीय ग्राम सभाओं को आयोजन किया जाएगा। इन सभाओं में प्रमुख रूप से गांव में कराए गए विकास कार्य की स्थिति, कार्ययोजनाओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही इन्हीं सभाओं के जरिए गांव में आने वाले दिनों में किए जाने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। जिले की सभी 222 पंचायतों में 20 अगस्त तक यह सभाएं आयोजित की जाएंगी। इन ग्राम सभाओं में विचार के लिए स्थानीय एजेंडा के साथ-साथ राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों से प्राप्त एजेंडें के बिंदु शामिल किए गए हैं। इन ग्राम सभाओं का आयोजन कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुभाग हुजूर और बैरसिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद फंदा और बैरसिया को निर्देशित किया गया है।

ये भी पढ़ें- ‘कमल’ के गढ़ में फिर खिला कमल, हरदा की नगर सरकार पर भाजपा का कब्जा

इन विषयों पर होगी चर्चा

Bhopal Gram Panchayat: पंचायतों में पांच दिन तक होने वाली ग्राम सभाओं में शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता, नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था, स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढ़ावा देना, अडाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम, हर घर जल कार्यक्रम आदि पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा ग्राम सभा में ग्राम गौरव दिवस के आयोजन पर चर्चा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना पर चर्चा, वृक्षारोपण और वर्षा के जल को रोकने की कार्ययोजना और भूमि को बंजर होने से रोकने की आवश्यकता और रणनीति पर चर्चा, कोविड-19 के सभी,सावधानियों का अनुसरण पर चर्चा, कोविड-19 के शासन स्तर से जारी निर्देशानुसार प्रभावी कार्रवाई करने समेत अन्य विषय ग्राम प्रधान की अनुमति से रखे जाएंगे। निर्देशानुसार ग्राम सभाओं के आयोजन के बाद की गई कार्रवाई और ग्राम सभा आयोजन के आवश्यक फोटोग्राफ पंचायत दर्पण पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers