चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत, प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, नौतपे में भीगेगा प्रदेश, यहां देखें मौसम का हाल

MP Weather update Today एक साथ कई सिस्टम एक्टिव, पश्चिमी विक्षोभ का असर, छाएंगे बादल, 22 जिलों में बारिश के आसार, आंधी-तेज हवा

  •  
  • Publish Date - May 24, 2023 / 04:50 PM IST,
    Updated On - May 24, 2023 / 04:50 PM IST

MP Weather update Today: भोपाल। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज बुधवार को बादल छाने के साथ 2 दर्जन जिलों में बारिश और तेज हवा के आसार है। वही 50 से 60Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम बदलने से तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट भी हो सकती है। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मई से एक और शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर में आएगा, जिसके प्रभाव से नौतपा (25 मई से दो जून तक का समय) में भी बूंदाबांदी के बारिश होती रहेगी और मौसम के मिजाज बदले बदले रहेंगे।

जानें 4 बड़े शहरों का हाल

MP Weather update Today: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर-चंबल संभाग में 24 से 26 मई तक बादल छाने के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। आज जबलपुर सहित संभाग और भोपाल के जिलों में भी कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। वही भोपाल में 25-26 मई को तेज बारिश होने के आसार हैं। वही 50Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा रफ्तार से हवा चल सकती है। 27 मई को कहीं बादल छाएंगे तो कहीं बारिश होगी। शहडोल में आने वाले कुछ दिनों में धूल भरी आंधी चल सकती हैं। इंदौर में दोपहर बाद बादल छाने के पश्चात हल्की बारिश होने की संभावना है।

आज 22 जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather update Today: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

ऐसा रहेगा मौसम

– MP Weather update Today: गुरूवार को 25 मई को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलेगी।

– MP Weather update Today: शुक्रवार 26 मई को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलेगी।

ये भी पढ़ें- भागदौड़ भरी जिंदगी में जीना चाहते है सुकून का पल, बहते पानी के बीच लंच, रात का बोनफायर करने की वेस्ट जगह

ये भी पढ़ें- तगड़ी टक्कर देने आ रहा Motorola Edge 40, 3D कर्ब डिस्प्ले, 360° एंगल कैमरा सहित कई खूबियां, आज ही करें प्री-बुक

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें