KK Mishra on Akshay Kanti Bam ; इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 में दो चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद मध्यप्रदेश की इंदौर सीट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दरअसल इंदौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया है। बता दें कि इससे पहले निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के तीन डमी उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया है।
अक्षय कांति बम ने रमेश मेंदोला की मौजूदगी में अपना नामांकन वापस ले लिया। अक्षय कांति बम के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। तो वहीं नामांकन वापस लेने के कुछ समय बाद ही अक्षय कांति बम ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। इस बीच, कांग्रेस नेता केके मिश्रा का ट्वीट भी सामने आ गया है।
इंदौर कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि अक्षय बम, तुम तो “फुस्सी बम” निकले, तुमसे अच्छी तो वैश्यायें हैं, जो अपने फ़्रोफ़ेशन के प्रति ईमानदार होती हैं, कितने में बिके हो ?? वक्त हमेशा बदलता है, जिस कारण बिके हो,वही कारण हमेशा क़ायम रहेगा और वही तुम्हें भविष्य में शिकंजे में भी लेगा….विश्वासघात मंहगा पड़ेगा
मुझे मालूम था तुम्हारी क़ीमत लग चुकी है,इससे मैं 15 पहले पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को बता चुका था, आख़िरकार वह सच साबित हुआ….इसी ख़ातिर मैंने तुम्हारे पक्ष में आज तक कुछ नहीं बोला क्योंकि मुझे मालूम था कि मेरी भावनायें किसी “गद्दार” को समर्पित हो सकती हैं, मेरा पूर्वानुमान सच साबित हुआ, तुम वही हो जिसने विधानसभा के संपन्न चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजा मंगवानी जी से बहुत पैसा भी लिया और उनकी पीठ में छुरा भी भोंका था !
अब अपनी वल्दीयत भी बदल लेना…. धंधेबाजों और दौलत से मोहब्बत करने वालों की कोई विचारधारा होती ही नहीं है,दूसरे धंधेबाज़ों की तरह तुमने भी यह साबित कर दिया…
*अक्षय बम, तुम तो “फुस्सी बम” निकले, तुमसे अच्छी तो वैश्यायें हैं, जो अपने फ़्रोफ़ेशन के प्रति ईमानदार होती हैं, कितने में बिके हो* ??
वक्त हमेशा बदलता है, जिस कारण बिके हो,वही कारण हमेशा क़ायम रहेगा और वही तुम्हें भविष्य में शिकंजे में भी लेगा*….
*विश्वासघात मंहगा पड़ेगा*
*…
— KK Mishra (@KKMishraINC) April 29, 2024