Killed Old Age Couple on Doubt of Sex Racket by Wife

पत्नी से करवाते हैं जिस्मफरोशी, इसी शक में आरोपी ने बुजुर्ग दंपति को उतारा मौत के घाट, 7 महीने बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा

पत्नी से करवाते हैं जिस्मफरोशी, इसी शक में आरोपी ने बुजुर्ग दंपति को उतारा मौत के घाट! Killed Old Age Couple on Doubt of Sex Racket by Wife

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: May 1, 2022 8:21 pm IST

नरसिंहपुर: Sex Racket by Wife  जिले के गोटेगांवखेड़ा में बीते सात माह पूर्व हुए अंधे हत्याकांड मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी खुद 60 वर्षीय वृद्ध है और उसे शक था कि मृतक दंपति उसकी पत्नी से जिस्मफरोशी करवाते हैं। इसी शक के चलते 60 वर्षीय गजराज ने हत्या की साजिश रच डाली और 80 साल के पदम सिंह और उसकी धर्मपत्नी शांति बाई की कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया।

Read More: महिला असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने शराब के नशे में बीच सड़क पर काटा बवाल, महिला पुलिसकर्मियों को दिखाया पद का रौब

हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा

Sex Racket by Wife  मिली जानकारी के अनुसार इस अंधे हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई। साथ ही जबलपुर जोन के आईजी ने आरोपी पर 30000 रुपए का ईनाम भी रखा। लेकिन काफी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पा रही थी। वहीं, जब आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के मुखबिरों की सहायता ली।

Read More: बुखार चड़ रओ..नाक बह रई, बुंदेलखंडी स्टूडेंट ने छुट्टी के लिए लिखा मजेदार पत्र, IAS अफसर ने शेयर किया लेटर 

देह व्यापार के शक में की हत्या

पुलिस को मुखबिरों के हवाले इस बात की सूचना मिली कि घटना के समय घटनास्थल के पास गजराज को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा गया था। वहीं, गजराज को जब हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पूरे मामले का खुलासा पुलिस के सामने कर दिया।

Read More: ईद के दिन सुबह 7 बजे के बाद नहीं होगी जामिया मस्जिद में नमाज की अनुमति, प्रशासन की शर्तों पर प्रबंधन ने जताई आपत्ति

पुलिस के सामने आरोपी ने किया खुलासा

गजराज ने बताया कि उसे शक था कि मृतक दंपति द्वारा उसकी पत्नी से देह व्यापार कराया जा रहा है और इसी के चलते मृतक दंपति की हत्या कर दी थी। मामले में आरोपी द्वारा जुर्म कबूल किए जाने के बाद निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का मोबाइल और पायल बरामद कर लिया।

Read More: काफी मुश्किल दौर से गुजर रहीं इरा खान, कहा- इस वजह से बहुत ही डरी हुई हूं, सोना चाहती हूं पर…

 
Flowers