ग्वालियर। yuvak ko pair ke talave chatavane ka video viral मध्यप्रदेश में सीधी पेशाब कांड के बाद एक और वायरल वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक को किडनैप करने के बाद उसके साथ मारपीट की और तलवे चटवाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है, आरोपी डबरा तहसील के रहने वाले हैं और युवक भी उसी इलाके का रहने वाला है।
yuvak ko pair ke talave chatavane ka video viral मिली जानकारी के अनुसार, मामला ग्वालिर का है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस पीड़ित युवक और आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने लड़के का अपहरण कर लिया और उसकों कार में बैठाकर साथ में ले जाते है। फिर उसके साथ मारपीट करते हैं और पैर भी दबवाएं हैं। साथ ही युवक को गालियां भी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों का नाम गोलू गुर्जर, तेजेंद्र हैं। जो युवक के साथ ऐसा हरकत कर रहे हैं।
Read More: PRSU की प्रवेश परीक्षा के लिए समय सारणी जारी, 2 पालियों में होंगे एग्जाम
वीडियो वायरल होने के बाद SP राजेश चंदेल ने पुलिस की 5 टीमें कठित की है और युवक और आरोपी की तलाशी की जा रही है। एएसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि चलती कार में युवक के साथ मारपीट किए जाने के वीडियो वायरल हुए हैं। वीडियो डबरा शहर के बताए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक आरोपी ओर फरियादी दोनों का पता नहीं चला है।
MP Sidhi News: देवर ने अपनी ही मृत भाभी के…
4 hours ago