खरगोन। विद्युत वितरण कंपनी के काम के दौरान विद्युत पोल पर चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पोल पर काम करने के दौरान अचानक बिजली चालू कर दी गई। जिससे युवक करंट लगने से सीधे पोल से नीचे गिर गया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हॉस्पिटल परिसर में विद्युत ठेकेदार से मुआवजा राशि के लिए जमकर हंगामा किया। ठेकेदार नितिन मालविया और विवि कंपनी के एई अनिल महाजन का घेराव कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के पूर्व ही कोतवाली पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था, जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ओम नारायण सिंह और एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला ने करीब तीन घंटे बाद मामले को शांत कराया। मृतक खेलतीराम भगवानपुरा थाना क्षेत्र के बड़ी गांव का निवासी था। ग्रामीणों और परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला,उसी दौरान सुबह जिला अस्पताल में भीड़ लग गई। इस दौरान आदिवासी ग्रामीण विद्युत ठेकेदार और विद्युत मंडल के सहायक यंत्री को अस्पताल में बुलाने और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे, जिसके बाद मौके पर पहुंचे विद्युत ठेकेदार नितिन मालविया और विवि कंपनी के एई अनिल महाजन से आदिवासी ग्रामीण और महिलाएं करीब तीन घंटे तक बहस करते रहे।
इस दौरान मारपीट तक की नौबत आ गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा बीच बचाव किया गया। एसडीएम और एसडीओपी की समझाइश के बाद मृतक युवक के परिजनों को पांच लाख रुपए नकद और चार लाख के चेक सहित इंश्योरेंस की राशि दिलाने पर सहमति बन पाई, जिसके बाद युवक का पीएम करने के बाद अंतिम संस्कार को राजी हुए। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : शहडोल में बाघ के हमले में व्यक्ति की…
6 hours ago