Young Girl Cut Her Tongue: आस्था या अंधविश्वास? माता बाघेश्वरी शक्ति धाम में युवती ने सरेआम तलवार से काटी जीभ, देखकर श्रद्धालुओं के उड़े होश |

Young Girl Cut Her Tongue: आस्था या अंधविश्वास? माता बाघेश्वरी शक्ति धाम में युवती ने सरेआम तलवार से काटी जीभ, देखकर श्रद्धालुओं के उड़े होश

Young Girl Cut Her Tongue: आस्था या अंधविश्वास? माता बाघेश्वरी शक्ति धाम में युवती ने सरेआम तलवार से काटी जीभ, देखकर श्रद्धालुओं के उड़े होश

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2024 / 08:26 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 8:26 pm IST

खरगोन। Young Girl Cut Her Tongue:  आज से नवरात्रि का धार्मिक पर्व प्रारंभ हो चुका है और पूरे देश में श्रद्धालु माता की भक्ति और आराधना में लीन दिखाई दे रहे है। वहीं मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से अंधविश्वास और आस्था से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के सगुर भगुर गांव में स्थित प्राचीन माता बाघेश्वरी शक्ति धाम के पवित्र जल के कुंड में नवरात्रि के पर्व पर एक युवती का जीभ काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: Kailash Parvat Tour Package: शिव भक्तों के लिए खुशखबरी.. अब भारत की भूमि से ही कर सकेंगे कैलाश पर्वत के दर्शन, धामी सरकार ने बनाया 5 दिवसीय टूर पैकेज 

Young Girl Cut Her Tongue: इस दौरान नवरात्रि के पहले दिन सगुर-भगुर माता बाघेश्वरी शक्ति धाम परिसर में स्थित अमृत कुंड में एक युवती तलवार से अपनी जीभ काटती दिखाई दे रही है। युवती के तलवार से जीभ काटने के बाद मुंह से खून भी निकलता दिखाई दे रहा है। जबकि वहां मौजूद लोग देवी के समान युवती की पूजा अर्चना कर चुनरी ओढ़ाते और गले में हार फूल माला पहनाते नजर आ रहे हैं और कुछ लोग वीडियो भी बनाते दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा की यह युवती सुर्वा गांव की रहने वाली है और देवी मां की भक्त है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो