Two unknown miscreants steal 2 lakh 15 thousand at petrol pump
खरगोन। जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के इन्दोर रोड पर स्थित अंशिका पेट्रोल पंप पर दो अज्ञात बदमाशों ने 2 लाख 15 हजार की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब दो अज्ञात युवक पेट्रोल पम्प पर दो हजार रुपए हजार का नोट लेकर आइल खरीदने के लिए आए थे, तभी एक युवक ने मौका पाकर पंप के सुने पड़े ऑफिस के गल्ले में रखे दो लाख पन्द्रह हजार लेकर फरार हो गए। बदमाशों की यह करतूत पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
घटना के बाद जब पेट्रोल पंप का कर्मचारी ऑफिस के अंदर गल्ले में रखे नोट का बंडल लेने गया तो वहां से दो लाख 15 हजार रुपए का बंडल गायब मिला, जिसके तत्काल बाद बड़वाह पुलिस को लाखों की हुई चोरी की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बड़वाह टीआई जगदीश गोयल पुलिस कर्मियों के साथ पंप पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसके बाद पुलिस ने बड़वाह सहित इंदौर रोड पर नाकाबंदी कर शुरू की जांच शुरू कर दी है।
वारदात को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी राकेश सिसोदिया का कहना है कि दो युवक पंप पर आइल लेने के लिए दो हजार रुपए का नोट लेकर आए थे। इसी दौरान में आइल देने के लिए चला गया तभी एक युवक ने गल्ले में रखे दो लाख 15 हजार रुपए का बंडल चुरा लिया। मौके पर पहुंचे बड़वाह टीआई जगदीश गोयल का कहना है कि अंशिका फीलिंग स्टेशन पर सवा दो लाख रुपए की चोरी हुई है। घटना के बाद जगह जगह नाकाबंदी कर बदमाशो की खोजबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिखाई दे रहे है, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
5 hours agoअदालत ने भोपाल गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों के…
11 hours ago