couple tried to commit suicide

Khargone news: सरपंच की इन हरकतों से परेशान थे दंपति, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

सरपंच की इन हरकतों से परेशान थे दंपति, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम The couple was troubled by these antics of the sarpanch

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2023 / 11:44 AM IST
,
Published Date: April 14, 2023 11:40 am IST

Couple tried to commit suicide: खरगोन। जिले के मेनगांव थाने के उबदी गांव में गुरूवार की रात पति और पत्नि ने (कीटनाशक) जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिन्हे तत्काल उपचार के लिए खरगोन जिला अस्पताल लाया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों को इंदौर रैफर कर दिया गया है।

 READ MORE: हनुमान चालीसा की इस चौपाई पर आमने-सामने आए दो धर्मशास्त्री, जानिए किसने दिया क्या तर्क

जहरीली दवाई पीने के पूर्व जितेन्द्र भालसे और पत्नि रीना भालसे ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उबदी गांव के सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र पाटीदार और पांच अन्य लोगों पर धमकाने का आरोप लगाया है। मेनगांव थाने के उबदी की घटना को लेकर अब पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है की जितेन्द्र भालसे और पंचायत का विवाद चल रहा है।

READ MORE: पत्नी और बेटी के गैरमौजूदगी में ये कांड कर गया शख्स, जानकर रह जाएंगे दंग 

जितेन्द्र के गांव में जमीन पर कब्जा करने की बात आ रही है। भालसे के ही रिश्तेदार और पंचायत कोई भवन बनाना चाहती है। विवाद के चलते पति पत्नि ने सुसाइड का प्रयास किया है। अब पुलिस की जाॅच में ही पूरा खुलासा होगा। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers