Son Murdered His Father: पत्नी से अवैध संबंध के शक में कातिल बना बेटा, अपने ही पिता को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

Son Murdered His Father: पत्नी से अवैध संबंध के शक में कातिल बना बेटा, अपने ही पिता को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 06:21 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 06:21 PM IST
Son Murdered His Father/ Image Credit: IBC24

Son Murdered His Father/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कलयुगी बेटे ने अपने पिता की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी।
  • बेटे ने पिता से विवाद होने के बाद तैश में आकर चाकू से वार कर दिया।
  • आरोपी पिता पर अपनी बहू से अवैध सम्बन्ध की आशंका करता था।

खरगोन। Son Murdered His Father:  खरगोन जिले के बिस्तान थाना क्षेत्र के महुमाण्डली में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेने के बाद शव पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक पुत्रवधु से अवैध सम्बन्ध की आशंका में आरोपी बेटे ने पिता से विवाद होने के बाद तैश में आकर चाकू से वार कर दिया। गहरे जख्म होने से पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की बताई जा रही है।

Read More: Fire in Bhilai Steel Plant: भिलाई स्टील प्लांट में लगी भीषण आग.. धुएं के गुबार से ढका आसमान, मचा हड़कंप

वहीं मामले में एएसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि, बिस्टान थाने पर रविवार रात महुमाण्डली में कालू बामनिया की हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। परिजनों की शिकायत पर मृतक के बेटे मुकेश को हिरासत में लिया ह। प्रथम दृष्टया मामला अवैध सम्बन्धों के चलते हत्या किए जाने का प्रतीत हो रहा है।

Read More: Women Protest On Liquor Shop: शराब दुकान के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन, शराबियों के अश्लील हरकतों से परेशान हो कर जमकर की नारेबाजी

Son Murdered His Father: मृतक के छोटे बेटे अजय ने पुलिस को बताया कि, बड़ा भाई मुकेश पिता पर अपनी बहू से अवैध सम्बन्ध की आशंका करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच रविवार रात कहासुनी हुई और मुकेश ने पिता कालू पर चाकू से हमला कर दिया। एएसपी में बताया पीएम कर मामले की जांच की जा रही है।