Shivdola In Khargone: आज निकलेगा जिले का सबसे बड़ा 56 वां शिवडोला, शाही सवारी से भक्तों को दर्शन देंगे सिद्धनाथ महादेव, लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल |

Shivdola In Khargone: आज निकलेगा जिले का सबसे बड़ा 56 वां शिवडोला, शाही सवारी से भक्तों को दर्शन देंगे सिद्धनाथ महादेव, लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल

Shivdola In Khargone: आज निकलेगा जिले का सबसे बड़ा 56 वां शिवडोला, शाही सवारी से भक्तों को दर्शन देंगे सिद्धनाथ महादेव, लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल

Edited By :   |  

Reported By: Shashikant Sharma

Modified Date: August 21, 2024 / 01:56 PM IST
,
Published Date: August 21, 2024 1:56 pm IST

खरगोन। Shivdola In Khargone:  खरगोन शहर के भावसार मोहल्ले स्थित प्राचीन श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से आज मप्र का सबसे बड़ा 56वां शिवडोला ढोल और ताशों की धुन पर उत्साह के साथ निकला। जैसे ही भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव की पालकी मंदिर से बाहर निकली, वैसे ही हर-हर महादेव से पूरा परिसर गूंज उठा। इस दौरान मप्र के 18 सदस्यीय पुलिस बैंड द्वारा पहली बार भगवान सिद्धनाथ महादेव की शाही सवारी को सलामी दी गई। शहर के अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव प्रजा का हाल जानने के लिए पूरे खरगोन शहर का भ्रमण कर लाखों श्रद्धालुओ को दर्शन देंगे। इसके लिए पूरे शहर को केसरिया झंडों के साथ-साथ दुल्हन की तरह सजाया गया है।

Kolkata Rape Murder Case Update: कोलकाता रेप मर्डर मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो एसीपी समेत एक इंस्पेक्टर को किया निलंबित 

लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल

खरगोन के सबसे बड़े इस धार्मिक आयोजन में करीब तीन लाख से भी अधिक श्रद्धालु शिव जी की शाही बारात में आस्था और उत्साह के साथ शामिल होते हैं। भावसार मोहल्ले से प्रारंभ हुए शिव डोले का श्रद्धालुओं द्वारा गुलाब के फूलों से पुष्पवर्षा कर जोरदार आगवानी कर स्वागत किया। इस दौरान शिव डोला प्रारंभ होने के पूर्व शाही रथ पर विराजे भगवान श्री सिद्धनाथ जी की खरगोन के बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, बीजेपी विधायक बालकृष्ण पाटीदार,बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर,एसपी धर्मराज मीना,शिव डोला समिति के अध्यक्ष नवनीत भंडारी,सकल हिंदू समाज द्वारा महाआरती की गई।

Contract Employees Regularization Latest Order: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू! प्रदेश सरकार के फैसले पर राज्यपाल की मुहर, अध्यादेश भी हुआ जारी

चप्पे- चप्पे पर होगी तैनाती

वहीं इतने बड़े धार्मिक आयोजन की सुरक्षा को देखते हुए करीब एक हजार से भी अधिक जवान और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। जिसमें एसएएफ और क्यूआरएफ की कंपनियों के साथ ही 6 जिलों के पुलिस बल के साथ साथ खरगोन जिले के सभी पुलिस थानों के बल को भी चप्पे- चप्पे तैनात किया गया है। वहीं शिवडोला मार्ग पर करीब 100 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन केमरो से निगरानी की जाएगी। इस वर्ष शाही ठाठ बाट के साथ निकलने वाले मप्र के सबसे बड़े 56वें धार्मिक शिवडोले में इस बार खास विशेषता यह है कि पहली बार मप्र का पुलिस बैंड भी सिद्धनाथ महादेव को सलामी देने के साथ ही पूरे शिवड़ोला मार्ग पर भजनों की प्रस्तुति देंगे।

George Kurien filed his Nomination: भाजपा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने दाखिल किया नामांकन, सीएम मोहन यादव समेत दिग्गज नेता रहे मौजूद 

एक दिन का स्थानीय अवकाश घोषित

Shivdola In Khargone: वहीं इस बार भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव सकल हिंदू समाज द्वारा तैयार किए गए शाही रथ पर सवार होकर प्रजा को दर्शन देने निकलेंगे। यह शिव डोला करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद देर रात करीब 2 बजे पुनः भावसार मोहल्ला स्थित सिद्धनाथ महादेव पहुचेंगा जहां महा आरती के बाद डोले का समापन होगा। आज निकलने वाले इस ऐतिहासिक शिव डोले को लेकर खरगोन जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा खरगोन ब्लॉक में एक दिन का स्थानीय अवकाश भी घोषित किया गया है। जबकि यातायात के लिए रूट को पूरे दिन के लिए डायवर्ट किया गया है। इस दौरान भारी वाहनों पर भी पूरे दिन प्रतिबंध लगाया गया है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो