Khargone bus accident: खरगोन। खरगोन जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस एक्सीडेंट हुआ है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। खरगोन में एक बस नदी में जा गिरी जिससे उसमें सवार कई लोगों की मौत हो गई। खरगोन ठीकरी मार्ग पर यह हादसा हुआ है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरु किया।
Khargone bus accident: मिली जानकारी के अनुसार खरगोन के पास बोराड नदी में बस गिर गई। बोराड नदी पर पुल बना हुआ है लेकिन बस एकाएक बेकाबू होकर नीचे जा गिरी। बस के गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई। इस हादसे में अभी कर 15 लोगों की मौत की सूचना है। ये आंकड़ा बढञ भी सकता है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका- बचाव के लिए ग्रामीण सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव दल लगातार लोगों को निकालकर अस्पताल भेज रहा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
Khargone bus accident: बोराड नदी सूखी है इसके कारण बस में सवार लोग चोटिल हो गए- यह बस हादसा खरगोन ठीकरी रोड पर ग्राम दसंगा में हुआ। यहाँ बोराड नदी के पुल से बस नीचे जा गिरी। बोराड के 50 फीट ऊंचे पुल से बस नीचे गिरी है जिससे लोग हताहत हुए। बस माँ शारदा ट्रेवल्स की बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बोराड नदी सूखी है इसके कारण बस में सवार लोग चोटिल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- आज की कैबिनेट होगी किसानों के नाम, सरकार देने जा रही बड़ी राहत, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
ये भी पढ़ें- पेंशनर्स और कर्मचारियो के लिए बड़ी खबर, महंगाई भत्ते में इजाफे का मिलेगा फायदा, बैंक में बढ़कर आएंगे इतने रुपए