Reported By: Shashikant Sharma
,खरगोन। MLA Balkrishna Patidar: खरगोन में लोकसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों को रिझाने के लिए हर पार्टी के नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं खरगोन में घोड़े पर सवार होकर पूर्व मंत्री और खरगोन के बीजेपी विधायक बालकृष्ण पाटीदार चुनावी सभा लेने पहुंचे। इस दौरान विधायक पाटीदार ने एक बार फिर घोड़े को ग्रामीणों की बीच जमकर नचाया। दरअसल पूर्व मंत्री पाटीदार नागझिरी गांव के शक्ति केंद्र पर लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
MLA Balkrishna Patidar: वहीं इस घोड़े को नचाने के दौरान खरगोन के विधायक पाटीदार एक बार फिर अलग अन्दाज में नजर आये। करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग बीजेपी नेता विधायक बालकृष्ण पाटीदार को घोड़े को नचाने और घुडसवारी का शौक है और वे खास मौके पर घोड़े पर सवार होकर उसे ढोल ताशों की थाप पर नचाने का मौका नहीं छोड़ते। विधायक के इस अनोखे अंदाज के चलते ग्रामीण भी हैरत में नजर आते है।
Name Change of Areas : इलाकों के नाम बदलने को…
3 hours agoBhopal News : देर रात ऐसा काम कर रहे थे…
4 hours ago