Major accident in Ganpati Industries tire factory : खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां गणपति इंडस्ट्रीज टायर फैक्ट्री में काम करने के दौरान तीन कर्मचारी चपेट में आ गए। जो झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। बता दें कि ये पूरा मामला खलटांका पुलिस चौकी के नीमरानी का है।