Kailash Vijayvargiya Statement on Congress: शशिकांत शर्मा/खरगोन। खरगोन लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब भाजपा भी सक्रिय नजर आ रही है। रविवार की देर शाम को खरगोन पहुंचे। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में लोकसभा के बीजेपी उम्मीदवार और वर्तमान सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल, खरगोन के विधायक बालकृष्ण पाटीदार, महेश्वर विधायक राजकुमार मेव, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में आदिवासी वोट बैंक पर चिंता जाहिर करते हुए बीजेपी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि खरगोन विधानसभा से जरूर 50 हजार वोटों से जीतेंगे। लेकिन लोकसभा की आदिवासी सीटों पर आदिवासियों के बीच जाकर उन्हें पीएम मोदी की उपलब्धि बताना जरूरी है। उन्होंने कहा की हमारे आदिवासी नेता दिशाहीन हो गए है। इसलिए उनके बीच जाकर हर बीजेपी नेता उन्हें समझाएं। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गजेंद्र पटेल को लाखों वोटों से विजय दिलाने के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलाया। वहीं खरगोन पहुंचे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मोदीजी देश को आगे बढ़ा रहे जबकि इंडिया गठबंधन कुर्सी के लिए राजनीति करती है।
Kailash Vijayvargiya Statement on Congress: वहीं तमिलनाडु के सीएम का बेटा सनातन धर्म को कैंसर की बीमारी बता रहे हैं और कांग्रेस मूकदर्शक बन कर खड़ी हुई है। कांग्रेस ने सनातन धर्म का नही बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का अपमान किया है। कांग्रेस ने राम मंदिर का भी निमंत्रण ठुकरा कर देश के लोगों का अपमान किया है। उन्होंने कहा की कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए भी नेता नहीं मिल रहे है। वहीं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के बयान को लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने कन्नी काटते हुए कहा कि कौन हैं ये सज्जन सिंह वर्मा। विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में 29 सीटों को जीतने का दावा किया है।