JP Nadda Khargon Visit: खरगोन। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पार्टियों ने कमर कस ली है। चुनावी माहौल बनाने के लिए प्रदेश में दिग्गजों के दौरे तय तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा आज खरगोन आ रहे हैं। नड्डा का 5 दिन के अंदर ये दूसरा मध्य प्रदेश दौरा है। यहां उनका रोड शो होगा। शक्ति प्रदर्शन के बाद आम जनसभा को संबोधित करेंगे।
JP Nadda Khargon Visit: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का खरगोन दौरा हैं। जिसमें वे नवग्रह मेला मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देंगे। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली और वीडी शर्मा भी शामिल होंगे। इस दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
JP Nadda Khargon Visit: एमपी में भारी बारिश के चलते हो सकता है कार्यक्रम में रुकावट भी आए लेकिन अभी तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खरगोन में 1 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। इस दौरान रोड शो के बाद नवग्रह मेला मैदान पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
JP Nadda Khargon Visit: राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 9.20 बजे नई दिल्ली से हवाई ज़हाज से रवाना होंगे। 10.45 बजे वे देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट इंदौर पहुचेंगे। यहां से मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वे हेलीकाप्टर से सुबह 10.50 बजे बरूड़ एयर स्ट्रिप के लिए रवाना होंगे। वे 11.20 बजे बरूड़ एयर स्ट्रिप पर पहुचेंगे। यहां से शहर में पहुंचकर सरदार पटेल चौराहे से सभा स्थल तक रोड शो करेंगे। 11.45 बजे सभा स्थल पर स्वागत होगा। निवाड का क्षेत्र जनजातीय क्षेत्र माना जाता है। पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम का समापन हो रहा है। इस सम्मेलन में लाड़ली बहना भी शामिल होंगी।
JP Nadda Khargon Visit: इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगातें देंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली और वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सरकारी कार्यक्रमों के अलावा जेपी नड्डा बैठक भी करेंगे। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक भी करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी।
ये भी पढ़ें- आज से शुरू होने जा रही संघ की बड़ी बैठक, यहां जुटेंगे देशभर के विषय विशेषज्ञ, इस मामले को लेकर होगी चर्चा