Illegal Weapons Seized: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 देसी कट्टे समेत हथियार बनाने वाली बैरल किए जब्त |

Illegal Weapons Seized: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 देसी कट्टे समेत हथियार बनाने वाली बैरल किए जब्त

Illegal Weapons Seized: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 देसी कट्टे समेत हथियार बनाने वाली बैरल किए जब्त

Edited By :   |  

Reported By: Shashikant Sharma

Modified Date: July 24, 2024 / 06:55 PM IST
,
Published Date: July 24, 2024 6:55 pm IST

खरगोन। Illegal Weapons Seized:  खरगोन जिले की बैडिया पुलिस द्वारा अवैध हथियारों को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली बार अवैध देशी पिस्टल और कट्टों के साथ अवैध हथियार बनाने के उपयोग में आने वाली बैरल को भी पकड़ा है। जिसकी कुल कीमत करीब चार लाख 80 हजार रुपए आंकी जा रही है। इस दौरान पुलिस द्वारा घेराबंदी करते अवैध हथियारों को सप्लाई करने जा रहे एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

Read More: IMD Rain Alert: बारिश से लबालब हुई दिलवालों की दिल्ली, इन राज्यों में भी जमकर बरसे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

एसपी धर्मराज मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बैडिया थाने के टीआई धर्मेंद्र यादव को सूचना मिली थी कि मर्दलिया गांव में बड़ी नहर के पास आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा सिकलीकर निवासी सिगनूर अवैध हथियारों के खेप लेकर जा रहा है। जब इसकी तलाशी ली तो इसके कब्जे से 21 अवैध पिस्टल सहित हथियार बनाने के उपयोग में आने वाली 20 बैरल जब्त की गई है।

Read More: Weather Update Tomorrow: कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, एक क्लिक में जानें किन राज्यों में होगी भारी बारिश 

Illegal Weapons Seized:  वहीं एसपी मीणा के अनुसार पहली बार अवैध हथियारों के साथ बड़ी मात्रा में बैरल भी जब्त की गई। आरोपी द्वारा यह बैरल गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र से लाना बता रहा है। पुलिस द्वारा अब आरोपी का रिमांड लेकर इसके नेटवर्क को लेकर और बेरल बेचने वाले आरोपी को लेकर पूछताछ कर रही ताकि और भी खुलासे हो सके।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers