खरगोन। Gang Rape In Khargone: खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र के डाबरिया रोड पर एक नाबालिग छात्रा से उसके ही बॉयफ्रेंड के सामने चार युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर खरगोन कोतवाली पुलिस ने तत्परता से कारवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से सभी चारों आरोपियों को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि, 30 अक्टूबर 2024 की रात को नाबालिग छात्रा अपने नाबालिग बॉयफ्रेंड के साथ स्कूटी से डाबरिया रोड पर जंगल में तालाब के पास ब्लाइंड एरिया में बैठे थे। तभी वहां पहुंचे चार आरोपी युवकों ने नाबालिग छात्रा के साथ बारी-बारी से घिनौना कृत्य करते हुए उसके साथ दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गए।
Gang Rape In Khargone: इसके बाद नाबालिग छात्रा की शिकायत पर खरगोन कोतवाली पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से चारों को जेल भेज दिया गया। इस गंभीर घटना की जांच अजाक महिला डीएसपी द्वारा जांच की जा रही है।
एसयूवी में सोना और नकदी की जब्ती : ईडी ने…
5 hours ago