Khargone News: अहिल्या घाट पर महेश्वर की बुनकर महिलाओं ने बिखेरा जलवा, ऐसे कपड़े पहनकर खींचा लोगों का ध्यान

अहिल्या घाट पर महेश्वर की बुनकर महिलाओं ने बिखेरा जलवा, ऐसे कपड़े पहनकर खींचा लोगों का ध्यान Weaver women of Maheshwar spread fire at Ahilya Ghat

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 11:53 AM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 11:55 AM IST
For the first time the weaver women of Maheshwar participated in the fashion walk show wearing Maheshwari saree

For the first time the weaver women of Maheshwar participated in the fashion walk show wearing Maheshwari saree

Weaver women of Maheshwar spread fire at Ahilya Ghat: खरगोन। जिले की पवित्र, धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी महेश्वर में मां नर्मदा के सुरम्य अहिल्या घाट पर बने भव्य मंच पर पहली बार मुंबई, इंदौर सहित महेश्वर की बुनकर महिलाओं ने माहेश्वरी साड़ी पहनकर फैशन वॉक शो में हिस्सा लिया। इस अनोखे फैशन शो में टीवी पर प्रसारित होने वाले देवी अहिल्या बाई होलकर सीरियल में मातोश्री का किरदार निभाने वाली अदाकारा एतशा संझगिरी ने भी माहेश्वरी साड़ी पहनकर फैशन शो में रैंप पर वॉक किया।

Read more: Akanksha Dubey News: Instagram पर लाइव आकर फूट-फूटकर रोई थी आकांक्षा दुबे, खुदकुशी करने से ठीक पहले का वीडियो आया सामने

महेश्वरी साड़ी को बढ़ावा देने के लिए नर्मदा घाट पर आयोजित हुए इस फैशन वॉक शो के माध्यम से करीब 40 महिलाओं ने रैंप पर वॉक किया। माहेश्वरी साड़ी को लेकर आयोजित हुए इस फैशन शो के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ साथ इसे एक नया आयाम भी मिल सकेगा, ताकि महिलाएं वेस्टर्न ड्रेस की बजाए भारतीय संस्कृति के परिधान पहनने का भी संदेश दिया गया।

Read more: बिकिनी के बाद इस नए अंदाज़ में नजर आई ये खूबसूरत एक्ट्रेस, इंटरनेट पर हो रही तारीफ, फैंस बोले- ‘प्योर ब्यूटी’ 

Weaver women of Maheshwar spread fire at Ahilya Ghat: यह फैशन शो ओडियन ग्रुप की संस्थापक सुनीला दुबे ने आयोजित किया था। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा,एसडीएम अग्रिम कुमार,डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन सहित बड़ी संख्या में महेश्वरवासी भी मौजूद थे। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें