Painful death of father and son who went for picnic

Khargone news: कुत्ते ने पिकनिक का मजा किया किरकिरा.. पलक झपकते ही चली गई पिता-पुत्र की जान, रोंगटे खड़े कर देगी वजह 

कुत्ते ने पिकनिक का मजा किया किरकिरा.. पलक झपकते ही चली गई पिता-पुत्र की जान, रोंगटे खड़े कर देगी वजह  Painful death of father and son who went for picnic

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2023 / 03:28 PM IST
,
Published Date: March 27, 2023 3:24 pm IST

Painful death of father and son who went for picnic: खरगोन।  जिले के महेश्वर स्थित नर्मदा नदी के सहस्त्रधारा में इंदौर से पिकनिक मनाने पहुंचे पिता और पुत्र की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से दोनो शवों को बाहर निकालकर पीएम करने के बाद शवों को परिजनों को सौंपा गया।

Read more: भाई ही निकला बड़े भाई का हत्यारा, इस वजह से दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट 

बताया जा रहा है कि इंदौर के पिनेकल ड्रीम्प निवासी 38 वर्षीय आईटी इंजीनियर अमनसिंह कंवर अपने 16 वर्षीय बेटे रुद्राक्ष,पत्नी और साली के साथ पिकनिक मनाने के लिए खरगोन जिले के महेश्वर स्थित सहस्त्रधारा पहुंचे थे। जहां पर आईटी इंजीनियर अमन कंवर और उनका बेटा रुद्राक्ष नर्मदा नदी के तेज बहाव में बह रहे अपने डॉग को बचाने के चक्कर में नर्मदा नदी के गहरे पानी में डूब गए। जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।

Read more: थमने का नाम नहीं ले रहा नेतनागर नहर विवाद.. पुलिस और किसानों के बीच हुई झूमाझटकी, फिर.. 

Painful death of father and son who went for picnic: एएसपी मनीष खत्री का कहना है की महेश्वर स्थित नर्मदा नदी में परंपरागत स्नान करने के स्थान है, वहां से अतिरिक्त स्थान छोड़कर सहस्त्र धारा में इंदौर का एक परिवार पहुंचा था। इस दौरान अपने डॉग को बचाने के चक्कर में पिता और पुत्र नर्मदा नदी में कूद गए। जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। दोनों के शव नर्मदा नदी से बरामद कर पीएम कराया गया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें