Fake mawa: खरगोन। खरगोन में दीपावली के पहले नकली मावे की आशंका को लेकर मंगलवार की देर रात जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा बस स्टेंड पर बड़ी कारवाई करते हुए रतलाम से खरगोन पहुंची एक निजी यात्री बस से करीब 4 लाख रुपए कीमत का 15 क्विंटल से अधिक मावा जब्त किया गया है। करीब 55 कट्टो में भरकर यह मावा देर रात को खरगोन बस स्टेंड पर उतरने वाला था, उसके पहले ही एसपी धर्मवीर सिंह की सूचना के बाद खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी और पुलिस की टीम बस स्टेंड पहुंच गई थी।
ये भी पढ़ें- पल-पल में अपना रूख बदलता मौसम, इस बिमारी का बढ़ा प्रकोप, अब तक 2 मासूमों की जी चुकी जान
Fake mawa: जैसे ही बस खरगोन पहुंची तो अधिकारियों की टीम द्वारा बस की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 15 क्विंटल से अधिक मावा पाया गया। जिसके बाद मावे को जब्त कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सैंपल लिए गए। दीपावली पर्व को देखते हुए रतलाम से यह मावे की खेप खरगोन पहुंची थी। जिसे खरगोन सहित आसपास के ग्रामीण इलाको में सप्लाई किया जाने वाला था। मावे के कट्टो में वैधता की पर्ची भी नही थी। जिसके बाद नगर पालिका के वाहन में भरकर जब्त मावे को रात में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय भिजवाया गया। एसडीएम द्वारा पता लगाया जा रहा है कि यह मावा खरगोन के किस व्यवसाई के यहां उतरने वाला था।
ये भी पढ़ें- PM Modi will give a gift on Dhanteras: पीएम मोदी एक बार फिर आएंगे मध्य प्रदेश, धनतेरस पर देने जा रहे ये बड़ा तोहफा
Fake mawa: वही जिला प्रशासन द्वारा यह बड़ी कारवाई एसपी धर्मवीर सिंह की सूचना के आधार पर की गई। खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह ने बताया कि एसपी धर्मवीर सिंह द्वारा सूचना दी गई थी कि एबी रोड के काकडदा में एक बस को ट्रेस किया है जिसमे मावा भरा है। मावे के साथ कोई वैधता की पर्ची नही थी। जिसके बाद रतलाम से खरगोन पहुंची निजी यात्री बस की बस स्टेंड पर तलाशी ली गई। यह मावा रतलाम से रखा गया था। बस से करीब चार लाख रुपए कीमत का मावा जब्त किया जाकर सैंपल लिए गए है। वाहन के चालक और परिचालक से पूछताछ कर बस के मालिक का पता लगाया जा रहा है।