Devishri Mahalakshmi Mandir In Khargone

Devishri Mahalakshmi Mandir Khargone: देवी महालक्ष्मी मंदिर में महाप्रसाद ग्रहण करने उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़, लगभग डेढ़ लाख लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

Devishri Mahalakshmi Mandir Khargone: देवी महालक्ष्मी मंदिर में महाप्रसाद ग्रहण करने उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़, लगभग डेढ़ लाख लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

Edited By :   |  

Reported By: Shashikant Sharma

Modified Date: November 9, 2024 / 04:27 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 4:27 pm IST

खरगोन।Devishri Mahalakshmi Mandir Khargone: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की प्राचीन और ऐतिहासिक नगरी ऊन स्थित देवीश्री महालक्ष्मी मंदिर में आज भव्य अन्नकूट महोत्सव में श्रद्धालुओं की जमकर भीड उमड़ी। गोपाअष्टमी के अवसर पर देवी महालक्ष्मी मैया को 56 भोग भी लगाया गया। अन्नकूट महोत्सव में सुबह से शाम तक करीब एक से डेढ़ लाख लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की। गोपाअष्टमी को लेकर खरगोन जिले का यह सबसे बडा धार्मिक आयोजन होता है। जिसमें खरगोन जिले के करीब 50 गांवो के श्रद्धालुओं के साथ-साथ सीमावर्ती महाराष्ट्र और गुजरात से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाॅ पहुंचते है।

Read More: Deepak Baij Big Allegation: ‘सिल्वर कोटेड ताश की पत्ती बांट रही भाजपा..’ पीसीसी चीफ ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि, मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों का कहना है कि यह मंदिर द्वापर कालीन मंदिर माना गया है। आज गोप अष्टमी के दिन आयोजित अन्नकूट महोत्सव के तहत देवीश्री महालक्ष्मी जी को 56 भोग लगाया गया। साथ ही विशाल अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। जहाँ मप्र के अलावा महाराष्ट्र,गुजरात सहित खरगोन जिले के गाँव-गाँव से पहुँचे श्रद्धालुओं द्वारा महाप्रसादी ग्रहण की गई।

Read More: Car Caring Tips For Winter : सर्दियों में जम जाता है कार का इंजन ऑयल, तो अपनाएं ये तरीके, एक बार में होगी स्टार्ट 

Devishri Mahalakshmi Mandir Khargone: यहाँ पहुचीं महिला श्रद्धालुओं का कहना है कि ऊन स्थित देवी महालक्ष्मी मंदिर में गोप अष्टमी पर आयोजित अन्नकूट महोत्सव में दूर दूर से श्रद्धालु पहुँचते है। देवीश्री महालक्ष्मी जी प्रतिदिन तीन रूपों में दर्शन देती है इसी आस्था के कारण आज के दिन यहाँ देशभर के श्रद्धालु अन्नकूट महोत्सव में महाप्रसादी ग्रहण करने पहुँचते है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers