खरगोन बस दुर्घटना में सीएम का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजन और घायलों को सहायता राशि देगी सरकार

Khargone Bus Accident सीएम शिवराज ने खरगोन बस हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजन और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है

  •  
  • Publish Date - May 9, 2023 / 10:23 AM IST,
    Updated On - May 9, 2023 / 10:35 AM IST

Khargone Bus Accident: खरगोन। आज सुबह खरगोन में दुखद दुर्घटना हो गई। यहां एक बस एक्सीडेंट हुआ है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। खरगोन में एक बस नदी में जा गिरी जिससे उसमें सवार कई लोगों की मौत हो गई। खरगोन ठीकरी मार्ग पर यह हादसा हुआ है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरु किया।

Khargone Bus Accident: तो यहां सीएम शिवराज ने हादसे को लेकर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतक जनों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। साथ ही इस हादसे में मृतकों के परिजनों को और घायलों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया है। तो वहीं इस दुर्घटना में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घटना बेहद दुखद है,पूरी जानकारी ली है, घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है।

Khargone Bus Accident: सीएम ने ऐलान करते हुए बताया कि खरगोन में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि , गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम और साधारण घायलों को 25 हजार और दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा! पुल से गिरी यात्री बस, 50 से ज्यादा यात्री घायल, राहत बचाव का कार्य जारी

ये भी पढ़ें- आज की कैबिनेट होगी किसानों के नाम, सरकार देने जा रही बड़ी राहत, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें