Khargone news: फिर सक्रिय हुआ चड्डी बनियान गैंग, फैक्ट्री में मजदूरों पर पत्थर बरसाकर लूटे लाखों रुपये, CCTV में कैद हुई करतूत

फिर सक्रिय हुआ चड्डी बनियान गैंग, फैक्ट्री में मजदूरों पर पत्थर बरसाकर लूटे लाखों रुपये Chaddi Baniyaan gang active again, Rs 9 lakh looted from cotton factory

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 02:06 PM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 02:07 PM IST

Chaddi Baniyaan gang active again

खरगोन। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिस्टान रोड स्थित सोनम एग्रोटेक कॉटन जिनिंग फैक्ट्री में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात्रि में लगभग पौने दो बजे 10 से 12 चड्डी बनियान और नकाबपोश चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 8 से 9 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बीती देर को रात हुई वारदात के दौरान नकाबपोश चड्डी बनियान पहने करीब 10 से 12 लुटेरों ने फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों पर पथराव भी किया, जिसके बाद करीब तीन चोर फेक्ट्री के अंदर ऑफिस की खिड़की को तोड़ते हुए केश काउन्टर रूम में दाखिल हुए जहां अलमारी तोडकर उसमे रखे करीब 8 से 9 लाख रूपये लूट कर जिनिंग की टूटी हुई दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए।

Read More: हाई स्पीड रेल से लेकर आयुर्वेद विभाग तक विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी, ऐसे करें आवेदन 

चोरों की यह करतूत जिनिंग परिसर और केश काउंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। घटना के बाद रात्रि में करीब 40 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। जिन्होंने जिनिंग मालिक सचिन महाजन को दी। जिसके बाद जिनिंग मालिक ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। तब तक सभी चोर नकदी राशि लेकर फरार होने में कामयाब हो गए। घटना के दूसरे दिन फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सहित कोतवाली टीआई और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। वही पुलिस द्वारा डाॅग स्क्वाड टीम की भी मदद ले रही है। साथ ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे चड्डी बनियान के गिरोह की खोजबीन में जुट गई है।

Read More: दृश्यम फिल्म की तर्ज पर युवती की हत्या कर शव को दफनाया, पांच साल बाद भी नहीं मिल पाया सुराग 

जिनिंग मालिक सचिन महाजन का कहना है कि कल ही उनके द्वारा बैक से किसानो को केश पेमेन्ट करने के लिए 25 लाख रुपए निकाले थे। जिसमें से 8 से 9 लाख रुपए की राशि बची थी जो अलमारी में रखी हुई थी। इसी बीच रात्रि करीब पौने दो बजे के करीब 10 से 12 बदमाशो ने अलमारी में रखे 8 से 9 लाख रुपए लूट लिए। इस दौरान बदमाशो ने मजदूरों पर पथराव भी किया था। खरगोन एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला का कहना है कि रात्रि में पुलिस को सूचना मिली थी कि जिनिंग के चल रहे निर्माण कार्य के दौरान छेद करके बदमाश केश ले गए है। रात्रि में ही नाकेबंदी कर चोरों की तलाश की जा रही है।

Read More: लालच में आकर शख्स ने बुजुर्ग महिला के साथ की ऐसी हरकत, अब खाएगा जेल की हवा 

जिनिंग मालिक ने बताया कि कल ही उन्होंने बैंक से 25 लाख रुपए निकाले थे, जिसमें से करीब 15 लाख रुपए की राशि किसानों को दे दी गई थी। अब शेष राशि की जानकारी हासिल की जा रही है। सात से आठ चोर सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहे है। चोरों की तलाश के लिए एसपी द्वारा दो टीमें बना दी गई है। यह सभी चोर नकाब और चड्डी बनियान पहने हुए थे। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें