Reported By: Shashikant Sharma
,खरगोन। Baikunth Chaturdashi In Khargone: खरगोन जिले की पवित्र और मंडन मिश्र की नगरी मंडलेश्वर में बैकुंठ चतुर्दशी की रात्रि में अयोध्या की तर्ज पर पवित्र नर्मदा घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा 31 हजार दीपक प्रज्वलित किए गए। इस दौरान 31 हजार दीपकों से मां नर्मदा का पूरा आंचल झिलमिल रोशनी से जगमग हो उठा। इस नजारे को देखने के लिए मंडलेश्वर,महेश्वर सहित आसपास के इलाकों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। अंधेरा बढ़ने के बाद चंद्रमा की मध्यम रोशनी और दीपकों के प्रकाश में मां नर्मदा के घाट का सौंदर्य अलग ही छटा बिखेर रहा था। झिलमिलाते दीपकों के साथ ही आकर्षक विद्युत साज सज्जा में मां नर्मदा का घाट अलग ही रूप में दिखाई दे रहा था।
वहीं अयोध्या के राम मंदिर और अखंड भारत की आकृति भी आकर्षण का केंद्र रहे। जबकि मां नर्मदा के बीच से की गई आतिशबाजी ने दीप पर्व महोत्सव में आए श्रद्धालुओं को कई घंटो तक बांधे रखा। घाट के पश्चिमी हिस्से में बने मंच पर सम्पन्न सांस्कृतिक आयोजन भी इस दीप पर्व महोत्सव के आकर्षण का केंद्र रहे। सांस्कृतिक आयोजन के पूर्व समीपस्थ ग्राम गुलावड़ के रामदास जी महाराज एवं लाड़वी के द्वारकादास जी बापू के सानिध्य में मां नर्मदा की काकड़ आरती की गई। जिसमें नगर का सकल हिंदू समाज उपस्थित था। बैकुंठ चतुर्दशी पर प्रति वर्ष सकल हिंदू समाज की अगुवाई में आतिशबाजी, दीपदान सहित रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जिसमें पूरे मंडलेश्वर के लोग उमड़ पड़ते हैं।
Baikunth Chaturdashi In Khargone: आयोजन समिति के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि, आज मंडलेश्वर में वैकुंठ चतुर्दशी पर नर्मदा घाट पर 31 हजार दीपक प्रज्वलित किए गए। जिसमें नगर की जनता सहित स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर आतिशबाजी के साथ राम मंदिर की आकृति सहित अखंड भारत की आकृति बनाई गई थी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए करीब 20 दिनों तक मोहल्लेवार बैठक भी ली गई थी।
Face To Face MP: आरोपों की नई आंच..करोड़ों के सोने…
10 hours ago