शशिकांत शर्मा, खरगोन। भारत को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर यूपी के मथुरा निवासी युवा शिवम वर्मा साइकिल से 20 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकला है। दो साल में चार धाम और 12 ज्योतिर्लिग के दर्शन कर साइकिल यात्री शिवम वर्मा युवाओं को नशा छोड़ने के लिए जगह जगह संदेश देगा।
एक युवा शख्स जो यूपी के मथुरा से केवल इसलिए 20 हजार किलोमीटर की साइकिल से यात्रा कर रहा है ताकि भारत नशा मुक्त हो सके और युवा नशे से दूर रहे। कोराना काल में एक्सीडेंट में एक पैर में रॉड डलने के बाद भी शिवम अपने जज्बे के साथ साइकिल से यात्रा कर रहा है। बीएससी तक पढ़ाई कर चुके युवा साईकिल यात्री शिवम वर्मा मथुरा से अपना घर परिवार छोड़कर 12 ज्योर्तिलिंग और चार धाम की यात्रा साइकल से युवाओं को नशा मुक्त भारत बनाने की अपील कर रहा है। घर परिवार से लगातार संपर्क में रहे इसलिए शिवम द्वारा अपनी साइकिल पर सोलर प्लेट भी लगा रखी है ताकि वह अपना मोबाईल चार्ज कर सके। साथ ही शिवम प्रतिदिन करीब 150 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है।
शिवम अभी तक 5 हजार किलोमीटर का सफर पूरा कर चुका है,अब वह खरगोन से नासिक महाराष्ट्र की और यात्रा पर निकल पड़े है। खरगोन पहुंचने पर लोगो द्वारा भी साइकिल यात्री का हौसला बढ़ाते हुए जमकर स्वागत किया।
साइकिल यात्री शिवम का कहना है कि वह नशा मुक्त भारत देखना चाहता है। इसी उद्देश्य को लेकर साइकिल से यात्रा प्रारंभ की है। यह यात्रा दो साल में पूरी होगी। इस दौरान करीब 20 हजार किलोमीटर की दूरी तय होगी। मेरी इच्छा आर्मी में जाने की थी। लेकिन कुछ कारणों से में आर्मी में नही जा सका लेकिन अब में संपूर्ण भारत की यात्रा कर युवाओं में अलख जगा रहा हुं।