Reported By: Shashikant Sharma
,Gujarat Boat Collapse। Image Credit: IBC24 File Image
खरगोन। Khargone Latest News : खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के कुंडिया तालाब में नहाने के दौरान तीन मासूम बच्चे डूब गए। जिनमें से दो मासूम चचेरी बहनो की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक 13 वर्षीय बच्चे को ग्रामीणो ने डूबने से बचा लिया। नहाने के दौरान कुंडिया तालाब के गहरे पानी में चले जाने से देर शाम को यह हादसा हुआ।
Khargone Latest News : पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार दो चचेरी बहनें अपने छोटे भाई के साथ मवेशी चराने बडिया गांव से तालाब किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान तीनो बच्चे तालाब में नहाने पहुंच गए जहा 11 वर्षीय चचेरी बहन राधा और 11 वर्षीय ही कृष्णा नाम की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बलकवाडा पुलिस द्वारा ग्रामीणो की मदद से दोनो शवो को बाहर निकाला और पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।