खरगोन । खरगोन में आज सुबह 8 से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में 9 घंटे की छूट रहेगी। इस दौरान सभी दुकानें खुली रहेंगी। महिला-पुरुष दोनों को बिना वाहनों के कर्फ्यू में छूट दी जाएगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें : बर्लिन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, भारत-जर्मनी इंटर गवर्नमेंटल कंसल्टेशन में करेंगे शिरकत
इस दौरान बैंक, पोस्ट ऑफिस, यात्री बस शुरू रहेंगी। धार्मिक स्थल सहित पेट्रोल पंप आज भी बंद रहेंगे। तीन मई को ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती को देखते हुए एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू में किसी भी तरह की राहत न देने का फैसला किया है। जिले में 2 और 3 मई को पूरी तरह से कर्फ्यू लगा रहेगा। अक्षय तृतीया ,परशुराम जयंती और ईद के मद्देनजर 2 और 3 मई को सम्पूर्ण शहर में कर्फ्यू लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें : तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए PM नरेंद्र मोदी, जानें भारत के लिए क्यों अहम है ये यात्रा, क्या हैं इसके मायने
वहीं अक्षया तृतीया पर शादी करने वालों या शादी में जाने वालों को एक मई तक ही बाहर जाने की अनुमति रहेगी। जिला प्रशासन ने आम लोगों से खास अपील की गई है कि अगर वो दो और तीन मई तक अपने ठिकाने तक पहुंचने की व्यवस्था कर लें। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए पास जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : कोरोना ने फिर बढ़ाई आफत, देश के इस शहर में 31 मई तक धारा 144 लागू, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य