खरगोनः Khargone Hanuman Mandir Chamatkar मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में स्थित एक हनुमान मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में रामभक्त हनुमान जी पलक झपकाते हुए नजर आ रहे हैं। मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह चमत्कारिक घटना कैद हो गई। श्रद्धालु और पुजारी इसे हनुमानजी का चमत्कार मान रहे हैं। फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर चमत्कार के दावे के साथ खूब शेयर किया जा रहा है। IBC24 इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
Khargone Hanuman Mandir Chamatkar बताया जा रहा है कि जिले के बड़वाह से करीब 30 किलोमीटर दूर सुदूर वन क्षेत्र के ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी की एक मूर्ति स्थापित है। ओखलेश्वर धाम में नए वर्ष को लेकर पूजा अर्चना और भंडारे का नए साल के पहले आयोजन था। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर दूर से दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक श्रद्धालु के मोबाइल में हनुमान जी के पलक झपकने का यह दृश्य कैद हो गया। मंदिरके पुजारी पंडित गिरीश पारिख का कहना है कि दो वर्ष पहले भी हनुमान जी के पलक झपकने की घटना हुई थी। एक बार फिर इस साल इसी तरह का चमत्कार हुआ है।
बता दें कि इससे पहले 18 सितम्बर 2022 को रोहणी नक्षत्र में चोला श्रंगार के दौरान हनुमानजी की मूर्ति के पलक झपकने का वीडियो कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर खूब हुआ था।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में स्थित प्राचीन ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी की मूर्ति का एक चमत्कारिक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हनुमान जी की मूर्ति की पलकें झपकते हुए दिखाई दे रही हैं।
यह घटना नए वर्ष के पहले दिन ओखलेश्वर धाम में आयोजित… pic.twitter.com/tCydfnwl8k — IBC24 News (@IBC24News) January 2, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हनुमान जी की मूर्ति को पलक झपकाते हुए दिखाया गया है। हालांकि, इस घटना की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है, और यह श्रद्धालुओं द्वारा चमत्कार माना जा रहा है।
यह घटना मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ओखलेश्वर धाम स्थित हनुमान मंदिर में हुई थी। यह मंदिर बड़वाह से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक सुदूर वन क्षेत्र में स्थित है।
हां, दो वर्ष पहले भी ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी की मूर्ति के पलक झपकने का एक ऐसा ही चमत्कार हुआ था, जो कैमरे में कैद हो गया था और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
चमत्कारों की व्याख्या धार्मिक विश्वासों पर निर्भर करती है। कुछ लोग इसे आध्यात्मिक दृष्टिकोण से चमत्कार मानते हैं, जबकि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इसकी कोई पुष्टि नहीं होती।