Unknown killers killed the couple by slitting their throats with a sharp weapon
खंडवा। जिले के ग्राम सालई ढाणा में अज्ञात हत्यारों ने खेत में टापरी के बाहर सो रहे पति–पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों रात में खाना खाकर खेत में स्थित घर में सोने आए थे। सुबह बेटे ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, वहीं इस डबल मर्डर से पूरे गांव में सनसनी फेल गई है। पिपलौद थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है, कि ग्राम सालई ढाणा में गांव के बाहर शंकरलाल का खेत है। सुबह एक बेटा उमेश अपनी दादी मंगरा बाई के साथ खेत में मक्का की फसल में खाद डालने आया था। उसने खटिया पर सो रहे अपने माता-पिता को आवाज दी। जब उनकी तरफ से जवाब नहीं आया तो उमेश उठाने पहुंचे। यहां देखा तो खटिया के पास खून पड़ा हुआ था। यह देख दोनों के होश फाख्ता हो गए। शंकरलाल और काली बाई ने गले तक चादर ओढ़ रखी थी।
उमेश ने चादर हटाकर देखा तो दोनों के गले किसी धारदार हथियार से रेते हुए थे। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पिपलौद थाना प्रभारी हरिसिंह रावत ने पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर सर्चिंग शुरू कर दी। वही कुछ देर बाद जिला मुख्यालय से एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल भी घटनास्थल पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हत्या किस वजह से की गई है और हत्यारे कौन हैं, लेकिन पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें