Two children lost their lives while playing

Khandwa news: खेल-खेल में गई दो बच्चों की जान, परिवार में छाया मातम, जानें मामला

खेल-खेल में गई दो बच्चों की जान, परिवार में छाया मातम, जानें मामला Two children lost their lives while playing

Edited By :  
Modified Date: April 8, 2023 / 05:13 PM IST
,
Published Date: April 8, 2023 5:12 pm IST

Two children lost their lives while playing: खंडवा। माताचौक क्षेत्र के कालज्याखेड़ी रोड पर बहने वाली आबना नदी में दो बच्चों की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, गोविंदनगर के तीन बच्चे नदी में नहाने गए थे, जिनमें से दो बच्चे नदी में खेलते-खेलते डूबने लगे। एक बच्चे ने तुरंत भागकर लोगों को बच्चो के डूबने की जानकारी दी, जिसके बाद एक बच्चे को तुरंत नदी से निकाल लिया गया, लेकिन दूसरे बच्चे को पुलिस की मदद से ढूंढा गया।

Read more:  जिला अस्पताल में 10 रुपये के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल 

कोतवाली थाना प्रभारी बलरामसिंह राठौड़ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरे बच्चे की सर्चिंग शुरू की। जिला अस्पताल में दोनो बच्चों को मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक अनमोल की उम्र 10 वर्ष तथा कार्तिक की उम्र 12 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। इधर बच्चों की मौत की खबर जैसे ही परिचितों को मिली वह बदहवास होकर सीधे मौके पर पहुंचे।

Read more:  राजघाट बांध में नाव पलटने से चार युवक डूबे, तीन युवकों काे बचाया, एक अब भी लापता 

जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में परिजन परेशान होते दिखाई दिए, जहां जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। परिचित शकुंतला कदम का आरोप है, कि पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए, लेकिन पोस्टमार्टम रूम में डॉक्टर ही नहीं है। समय पर मृत बच्चों का पीएम नहीं होने से उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers