The in-laws killed the son-in-law for insisting on meeting his wife: खंडवा। एमपी के खंडवा में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। घटना जिले के पिपलोद थानाक्षेत्र की है, जहां 2021 में राजस्थान में रहने वाले हिन्दू युवक राजेंद्र सैनी ने सिंगोट की मुस्लिम युवती अमरीन से लव-मैरिज की थी। वे दोनों राजस्थान में साथ रहने लगे थे। अमरीन को उसके परिवार ने बहला-फुसलाकर अपने पास बुलवा लिया। चार महीने बाद जब पत्नी अमरीन घर नहीं लौटी तो उसे लेने पति राजेंद्र ससुराल पहुंचा। दो बार उसे पीट-पीटकर ससुराल वालों ने भगा दिया। तीसरी बार वह फिर पत्नी से मिलने की जिद करने लगा तो अमरीन के माता-पिता, भाई समेत अन्य लोगों ने उसे खूब पीटा।
बताया जा रहा है कि मारपीट में राजेंद्र को अंदरूनी चोट लगने से तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम खंडवा जिला अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जा रहा है, कि राजस्थान के सीकर में रहने वाला राजेंद्र पिता मंगलचंद सैनी टाइल्स लगाने का काम करता था। वह तीन साल पहले सिंगोट में काम के सिलसिले में आया था। यहां उसकी पहचान अमरीन से हुई। अमरीन और दोनों के बीच प्रेम हुआ और वे जनवरी 2021 में सिंगोट से राजस्थान भाग गए। इधर, अमरीन के परिजन ने गुमशुदगी दर्ज करवाई। जनवरी 2022 को पुलिस ने अमरीन को दस्तयाब किया। अमरीन ने उस समय कहा था कि मैं अपनी मर्जी से राजेंद्र के साथ गई थी। हमने प्रेम विवाह कर लिया है। मैं माता-पिता के साथ नहीं राजेंद्र के साथ रहूंगी। फिर अमरीन राजेंद्र के साथ राजस्थान लौट गई।
कुछ दिन बाद ही अमरीन की उसके परिवार से फोन पर बातचीत होने लगी। अमरीन को लगा कि परिवार ने उसकी शादी को कबूल कर लिया है। परिवार की बातों में आकर अमरीन मिलने के लिए वापस लौट आई, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी अमरीन के परिवार वालों ने उसे जाने नहीं दिया। राजेंद्र के पिता मंगलचंद सैनी ने आरोप लगाया है, कि उनके बेटे ने मुस्लिम समुदाय की लड़की से 2021 में शादी की थी, जिसके सारे डाक्यूमेंट्स हमारे पास है। उसके बाद अमरीन के परिवार वाले बहला-फुसलाकर उसे अपने घर ले गए। जब मेरा लड़का राजेंद्र सैनी उसे खंडवा लेने के लिए गया तो उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की और मारपीट के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस से जानकारी मिली, जिसके बाद हम राजस्थान से यहां आए हैं। जिला अस्पताल में राजेंद्र का पीएम हो रहा है। आज पुलिस से हम लोग मिले थे। पुलिस ने हमें उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।
खंडवा एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि राजस्थान का एक युवक अपने ससुराल आया था, उसकी पत्नी यहां आई थी। इस दौरान उसके ससुराल पक्ष के लोगो ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट उसने कल दर्ज कराई थी। अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। इस मामले के तीन आरोपियों में से दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अनीष अरझरे कार्यकर्ताओं के साथ पोस्टमार्टम रूम पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि हिंदू युवक राजेंद्र सैनी द्वारा एक अन्य धर्म की युवती से विवाह करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी है। इस मामले में मृतक युवक के परिवार से भी बातचीत की है। हमारी मांग है, कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन्हें दंडित किया जाए। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट