Reported By: Prateek Mishra
,Khandwa News
खंडवा। Khandwa News: खंडवा में धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है जहां मकान मालिक को चूना लगाकर किराएदार ने लाखों रुपए हड़प लिए। जिसके बाद मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने किराएदार को गिरफ्तार कर खेत के गड्ढे से पुलिस ने ढाई लाख रुपए बरामद किए। दरअसल एमपी के खंडवा में एक किराएदार द्वारा मकान मालिक के भरोसे को तार–तार कर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जहां शातिर युवक ने रुपय ज़मीन में गाड़ दिए थे। मामला खंडवा के गणेश तलाई का है, जहां पर एक दिव्यांग मकान मालिक के खाते से पिछले 6 महीने में उसके किराएदार ने ही लाखों रुपए ऑनलाइन ठगी कर खाते से उड़ा दिए।
बता दें कि एमपी के खंडवा के गणेश तलाई में रहने वाले दिव्यांग कमल मालाकार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसने मकान बनाने के लिए बैंक से 9 लाख रुपए का लोन लिया था, करीब 5 लाख रुपए उसके खाते में थे। आरोपी ने उसके खाते से धीरे–धीरे 5 लाख रुपए उड़ा दिए। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जांच में पता चला कि पीड़ित का किराएदार देवसिंह चौहान ने ही अपने मकान मालिक का भरोसा जीत कर अपने और एक अन्य के खाते में करीब साढे चार लाख रुपए से ज्यादा रुपए ट्रांसफर कर लिए।
Khandwa News: आरोपी ने ढाई लाख रुपए नगद निकालकर अपने खेत में गड्ढा कर छुपा दिए। कोतवाली पुलिस ने देर रात खेत में दबिश देकर गड्ढे के अंदर से ढाई लाख रुपए जब्त किए। वहीं 60 हजार रुपए आरोपी से नगद बरामद हुए। इस तरह पुलिस ने इस मामले में कुल तीन लाख दस हजार रुपए बरामद किए हैं।